पोको का नया दमदार फोन – What is the Price of Poco x7 Pro in India

Poco X 7 Pro Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अपनी X 6 प्रो की सफलता के बाद हाल ही में पोको कम्पनी ने अपना Poco X 7 प्रो फोन लाँच किया है। यह फोन 5G पर आधारित है। विवो और ओप्पो के बाद पोको के फोन भी  लगातार लोगों को पसन्द आ रहे हैं। यह चीनी ब्रांड भी विवो और ओप्पो की तरह लगातार भारतीय बाजार में अपने पैर जमा रहा है। कम्पनी के द्वारा हाल ही में लाँच X 7 सीरीज के दो फोन इसी का परिणाम हैं।

What is the Price of Poco x7 Pro in India
What is the Price of Poco x7 Pro in India

ओप्पो X 7 और ओप्पो X 7 प्रो दोनों की डिजाइन में कम्पनी के द्वारा इस बार बदलाव किया गया है। प्रो लुक्स के मामले में काफी अच्छा दिखता है और X 7 को काफी पीछे छोड़ देता है। ओप्पो ने भी अपने इन दोनों ही फोन में समय की जरूरत को समझते हुए AI फीचर्स का जबरदस्त  इस्तेमाल किया है। आज हम आपको बताएँगे कि Poco X 7 Pro की भारत में कितनी कीमत है (What is the Price of Poco x7 Pro in India)।

Poco X 7 Pro Display :

पोको X 7 प्रो में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। स्क्रीन की पीक ब्राईटनेस 3200 निट्स है जोकि इस सेगमेंट में अभी तक की सर्वाधिक है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ सुरक्षा प्रदान की गई है जोकि एक प्रीमियम लेबल की प्रोटेक्शन है।

पोको X 7 प्रो में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा प्रदान किया गया है। मेन कैमरे में सोनी के IMX-882 सेंसर का प्रयोग किया गया है। पिछला कैमरा 60 fps पर 4K Resolution को सपोर्ट करता है। दूसरे कैमरे की बात करें तो वह अल्ट्रावाइड कैमरा है जोकि 8 मेगापिक्सल का है। सामने की तरफ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो इस बजट में ठीक ठाक ही कहा जा सकता है।

Poco X 7 Pro Battery :

आज के समय में कैमरा के साथ साथ बैटरी पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। आज हर किसी को ऐसा फोन पसन्द आता है जिसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पोको ने इस बार 6000 mAh की बड़ी  बैटरी दी है जो सामान्य तरीके से इस्तेमाल करने पर एक दिन आराम से चल जाती है।

पोको ने बड़ी बैटरी के लिए चार्जर भी काफी दमदार दिया है। कम्पनी ने अपने इस फोन के साथ 90 वाट का फ़ास्ट  चार्जर दिया है। यह फोन भी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे 0 से पूरा 100% चार्ज होने में केवल 42 मिनट का समय लगता है।

Poco X 7 Pro processor :

पोको ने अपने इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो 4nm पर आधारित है। कम्पनी ने Octa-core CPU, Up to 3.25 GHz का प्रयोग किया है। कम्पनी ने अपने इस फोन में Mali-G720 GPU का प्रयोग किया है। कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर 1704330 AnTuTu स्कोर का दावा किया है जो इस सेगमेंट में काफी अच्छा कहा जा सकता है। इसमें IP68 की रेटिंग भी दी गई है जो इसे धूल और पानी से बचाता है।

Poco X 7 Pro Price :

कम्पनी ने अपना यह फोन दो वेरियंट में लाँच किया है।  पहला 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज और दूसरा 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज। अगर कीमत की बात करें तो 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपए जबकि 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपए है।

FAQs

Poco X 7 Pro की भारत में कितनी कीमत है (What is the Price of Poco x7 Pro in India) ?

8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपए जबकि 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपए है।

यह फोन कितने रंग में उपलब्ध है ?

यह फोन तीन रंग में उपलब्ध है।

यह फोन किस वेबसाइट पर मिलेगा ?

इसे आप फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

 

Read More :

 

Leave a Comment