Paheliyan in Hindi with Answer for School Students
‘मजेदार हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ’ समय बिताने का एक अच्छा माध्यम हैं। नई हिंदी पहेलियाँ School Students के दिमाग को विकसित करने में अपना भरपूर योगदान देती हैं। ऐसा देखा गया है कि जो बच्चे हिंदी पहेलियों का उत्तर जल्दी देते हैं वह अपनी Study में हमेशा आगे रहते हैं। इसलिए School Students और Kids को हिंदी पहेलियों को जरूर Solve करना चाहिए।
Paheliyan in Hindi with Answer for School Students

हिंदी पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसकी गोद में अगर हम बैठ जाएँ तो वह हमें मना नहीं करती है ?
उत्तर – कुर्सी
हिंदी पहेली – ऐसा कब होता है जब हम A के बाद B न बोलकर सीधे C बोलते हैं और हमें डांट नहीं पड़ती ?
उत्तर – जब हम AC चलाते हैं।
हिंदी पहेली – ऐसा कौन सा जीव है जो जमीन पर चल सकता है, पानी में तैर सकता है और हवा में भी उड़ सकता है ?
उत्तर – इंसान
हिंदी पहेली – ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें केवल एक अक्षर है, मगर उसमें ताकत पूरे शब्द की है ?
उत्तर – माँ
हिंदी पहेली – ऐसा कौन सा फूल है जिसमें न तो कोई रंग है और न ही कोई खुशबू ?
उत्तर – कपास
हिंदी पहेली – एक झाड़ी में तीस डाली हैं। उसमें आधी सफ़ेद तो आधी काली हैं। बताओ वह क्या है ?
उत्तर – महीना
हिंदी पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो बिना धोए आसानी से खाया जा सकता है ?
उत्तर – केला
हिंदी पहेली – एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही उसकी मौत हो गई। जब वो मरी तो उसकी उम्र 70 साल थी। बताइए यह कैसे सम्भव है ?
उत्तर – क्योंकि औरत कभी पैदा नहीं होती। बच्चा पैदा होता है।
हिंदी पहेली – ऐसा क्या है जिसे ऊपर से फेंक देते हैं। अन्दर से पका लेते हैं। फिर अन्दर का फेंक देते हैं। ऊपर से खा लेते हैं। बताइए वह क्या है ?
उत्तर – भुट्टा
हिंदी पहेली – ऐसा क्या है जो कोई पिता अपनी बेटी के पैदा होने पर देता है और शादी होने पर वापस ले लेता है ?
उत्तर – सरनेम
हिंदी पहेली – डॉक्टर ऐसा कौन सा शब्द बोलता है जिसे सुनकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं ?
उत्तर – सॉरी
हिंदी पहेली – ऐसा कौन है जो कभी झूठ नहीं बोलता ?
उत्तर – शीशा
हिंदी पहेली – एक घर में तीन भाई हैं। 1. लंगड़ा 2. अंधा 3. बहरा। अब बताओ 30 किलो आटा पिसाने कौन जाएगा ?
उत्तर – कोई नहीं जाएगा क्योंकि आटा कभी पिसवाया नहीं जाता।
हिंदी पहेली – ऐसी कौन सी दुकान है जहाँ से हम कुछ लेकर नहीं आते लेकिन देकर जरूर आते हैं ?
उत्तर – नाई की दुकान
हिंदी पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो ठण्ड में भी पिघलती है ?
उत्तर – नाक
हिंदी पहेली – एक घर में चार बहने हैं। टीना सो रही है। मीना चेस खेल रही है। रवीना टीवी देख रही है। बताओ चौथी बहन क्या कर रही है?
उत्तर – चौथी बहन मीना के साथ चेस खेल रही है।
हिंदी पहेली – वो कौन है जो पूरे एक महीने के बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है ?
उत्तर – उस दिन की तारीख
हिंदी पहेली – वो कौन सी चीज है जिसमें आग नहीं लगती फिर भी उसे बुझाना पड़ता है ?
उत्तर – प्यास
हिंदी पहेली – वो कौन सी चीज है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है ?
उत्तर – उम्र
हिंदी पहेली – दुनिया की सबसे पवित्र चीज कौन सी है जिसे तुम शमशान घाट, मंदिर या किसी भी स्थान पर ले जा सकते हो ?
उत्तर – मोबाइल
हिंदी पहेली – मैं तुम्हारे घर में ही रहता हूँ और औरतों के सामने सीटी बजाता हूँ फिर भी मुझे कोई कुछ नहीं कहता। बताओ मैं कौन हूँ ?
उत्तर – प्रेशर कुकर
हिंदी पहेली – ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होता है फिर भी बाजार में नहीं मिलता ?
उत्तर – सब्र का फल
हिंदी पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती बल्कि खाने के बाद दिखती है ?
उत्तर – धोखा
हिंदी पहेली – ऐसा कौन सा पेड़ है जिसके नीचे बैठने से अमीर भी भिखारी हो जाता है ?
उत्तर – इसका जवाब आप लोगों को Comment Box में देना है।
आपको हमारी ये हिंदी पहेलियाँ आपको कैसी लगी Comment करके जरूर बताएँ।