OnePlus 13 Review in Hindi : Camera, Price & Battery Full Detail

OnePlus 13 Review in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OnePlus 13 Review in Hindi : OnePlus ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 लाँच कर दिया है, जो एक हाई बजट का फोन है। OnePlus ने अपने इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 6000 mAh की बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर दिया है। OnePlus ने अपना यह फोन 3 वेरियंट और 3 रंगों में लाँच किया है। OnePlus के इस फोन के बारे में एक एक करके विस्तार से जानते हैं।

OnePlus 13 Review of Display :

सबसे पहले बात करते हैं डिस्प्ले की। OnePlus 13 में 6.82 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जिसका Resolution 2K है। OnePlus के इस फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। अगर HBM ब्राइटनेस की बात करें तो वह 1600 HBM है जिसका मतलब है फोन की स्क्रीन धूप में भी चमकदार दिखाई देगी और आपको सनलाइट में भी स्क्रीन को देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। यह फोन 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले AMOLED डिस्प्ले है।

OnePlus 13R Review in Hindi
OnePlus 13R Review in Hindi

OnePlus ने अपने इस फोन में ग्लव्स मोड का फीचर दिया है मतलब आप ग्लव्स पहनकर भी स्क्रीन को ऊपर नीचे कर सकेंगे। यह फीचर बाइकराइडर्स के लिए काफी अच्छा है। इसके अलावा OnePlus ने अपनी इस स्क्रीन में एक्वा टच मोड का भी फीचर दिया है मतलब अगर स्क्रीन पर पानी होगा तब भी आप इसको स्क्रॉल कर सकेंगे। यह फीचर बरसात के लिहाज से काफी अच्छा है।

OnePlus 13 Review of Display :

OnePlus 13 में 6000 mAh की बैटरी दी गई है जिसको आप चार्जर और वायरलेस चार्जर दोनों तरीकों से चार्ज कर सकते हैं। कम्पनी ने इस फोन को चार्ज करने के लिए फोन के साथ 100 वाट का चार्जर दिया है। कम्पनी यह दावा करती है फोन को 0 से 100% होने में मात्र 35 मिनट का समय लगेगा। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

OnePlus 13 Review of RAM & ROM :

अगर स्टोरेज की बात करें तो यह फोन तीन वेरियंट में आता है। OnePlus 13 का जो पहला वेरियंट है वह 12+256 के फोर्मेट में आता है। इसमें 12 GB की इंटरनल मेमोरी और 256 GB की एक्सटर्नल मेमोरी दी गई है। दूसरा वेरियंट 16+512 के फोर्मेट में लाँच किया गया है इसमें इंटरनल मेमोरी 16 GB और एक्सटर्नल मेमोरी 512 GB की दी गई है। OnePlus 13 का तीसरा वेरियंट 24+1TB फोर्मेट के साथ आता है जिसमें 24 GB की RAM और 1 TB की स्टोरेज दी गई है।

OnePlus 13 Review of Camera :

OnePlus 13 में सामने की तरफ  32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैक पैनल की बात करें तो पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया गया है। ख़ास बात यह है कि बैक पैनल के ट्रिपल कैमरा सेटअप में तीनों ही कैमरे 50 मेगापिक्सल के दिए गए हैं।

पहला कैमरा जो प्राइमरी कैमरा है वह सोनी के LYT-808 सेंसर के साथ आता है। दूसरा कैमरा अल्ट्रावाइड कैमरा है। यह भी इस बार 50 मेगापिक्सल का ही दिया गया है। तीसरा कैमरा जो टेलीफोटो कैमरा है उसे भी 50 मेगाफिक्सल का ही दिया गया है। इस कैमरे के द्वारा आप 3X का ऑप्टिकल ज़ूम और 120X का डिजिटल ज़ूम प्राप्त कर सकते हैं।

OnePlus 13 Review of Processor :

OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। अन्तुतु स्कोर की बात की जाए तो वह लगभग 2.5 मिलियन के आस पास है। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो वह ऑक्सीजन OS है जो एंड्राइड 15 पर आधारित है। वन प्लस के इस फोन के साथ आपको 4 साल के मेजर अपडेट और 6 साल के सिक्यूरिटी अपडेट मिलते हैं।

OnePlus 13 Review of Specifications :

अगर कलर की बात करें तो OnePlus ने अपना यह फोन तीन रंगों में लाँच किया है जो क्रमशः Midnight Ocean, Black Eclipse और arctic Dawn हैं। वन प्लस ने अपने इस फोन में IP68 और IP69 की रेटिंग दी है इसका मतलब है फोन को धूल और पानी से ज्यादा नुकसान नहीं होगा। वन प्लस ने अपने इस फोन में कई सारे AI फीचर्स जैसे Intelligent Search, Google Gemini, AI Detail Boost, AI Unblur, AI Reflection Eraser और AI Notes भी दिए हैं कनेक्टिविटी के भी सारे फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus 13 Review of Price :

वन  प्लस की ऑफिसियल वेबसाइट पर 12 GB वाले वेरियंट की कीमत 69,999 दूसरे 16 GB वाले वेरियंट की कीमत 76,999 और 24 GB वाले वेरियंट की कीमत 84,999 प्रदर्शित की गई है।

Leave a Comment