Bachhon ke Liye Paheliyan Answer ke Sath
वह क्या है जिसे तोड़कर हम बहुत खुश होते हैं और उसे बार -बार तोड़ना चाहते हैं ?
जवाब –रिकॉर्ड
ऐसी कौन सी चीज है जिसे पहनता तो एक मर्द है लेकिन खरीदती एक औरत है
राखी
कुत्ते फ़रवरी की वजाय जनवरी में ज्यादा क्यों भौंकते हैं ?
जवाब –क्योकि जनवरी में फ़रवरी से ज्यादा दिन होते हैं
वह कौन है जिसके पैर नहीं हैं लेकिन फिर भी चलता है ?
जवाब –रुपया
ऐसी कौन सी चीज है जिसके बिना किसी लड़की की शादी नहीं हो सकती
दूल्हा
मैं तुमसे कोई प्रश्न नहीं करता हूँ फिर भी तुम मुझे उत्तर देते हो बताओ मैं कौन हूँ
फोन कॉल
उन दो तल्बरों को क्या कहते हैं जो हमेशा लड़ती रहती हैं लेकिन फिर भी हमेशा एक साथ रहती हैं
कैंची
मीना ने काफी में एक चम्मच डुबोया फिर भी चमच भीगा नहीं बताओ कैसे
क्योंकि चम्मच सुखी काफी में डुबोया गया था
एक ऐसे शहर का नाम बताओ जो एक तीर्थ क्षेत्र ना नाम भी है और दुनिया भर से लोग वहां आते हैं
मक्का
एक ऐसी चीज का नाम बताओ जिसे कोई चोर देख तो सकता है लेकिन चुरा नहीं सकता है
विद्या या ज्ञान
वो जगह तो एक है लेकिन वहां पर हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिलता है बताओ वो कौन सी जगह है
सिनेमाघर
वो क्या है जिसे हम खोलते नहीं लेकिन बंद जरूर करते हैं
अलार्म
एक लड़के ने अपने पिता को सरेआम आग लगा डी फिर भी किसी ने उसे रोका नहीं बताओ क्यों
क्योंकि वह लड़का अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहा था
वो क्या है जिसे आप कही न कहीं छोड़ देते हो फिर भी वो हमेशा आपके साथ होते हैं
फिंगर प्रिंट
वो कौन सा जीव है जिसके पैर न होने के बावजूद वह काफी तेज दौड़ता है
सांप
वो कौन सा प्राणी है जो हाफों तक पानी नहीं पीता है
ऊँट
वह कौन सा पक्षी है जो बच्चे पैदा करने के बाद उन्हें दूध पिलाता है
चमगादड़
ऐसा कौन सा प्राणी है जो पैदा होने पर सिर्फ 1 इंच और बड़ा होने के बाद 5 फिट तक लम्बा हो जाता है
कंगारू
भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर एक बकरा मिला भारत का वह खाना खता था और पानी पकिस्तान का पीता था जब वह बकरा दूध देगा तो उसका दूध भारत को मिलना चाहिए या पाकिस्तान को
बकरा दूध नहीं देता है
अगर आँख को मुँह मुँह को नाक नाक को कान और कान को जीभ कहा जाए तो बताओ फिर आप किससे सुन्नते
जीभ
ऐसा कौन सा काम है जो हम दिन में एकाध बार ही करते हैं लेकिन जब रात होती है तो पूरी रात भ्र करते हैं
सोना
हरी हरी पूँछ
सफ़ेद घोडा
खाने की वो चीज है जरा
जल्दी बताना नाम
मूली
हम पेड़ों पर चढ़ें
धरती पर भी चलें
चूहे हमको देख के दरें
कुत्ते देख हम दरें
हरे रंग की उसकी काय
लाल मकान में काला शैतान समाया
गर्मी में आता
सर्दी में गायब हो जाता
तरबूज
हरा भरा है मेरा अंग
रहता हूँ डिब्बी में बंद
डिब्बी खोलना सरल है काम
बताओ क्या है मेरा नाम
काली है पर काग नहीं
लम्बी है पर नाग नहीं
बल खाती है ढोर नहीं
बांधते हैं पर डोर नहीं
अतिथि