Mahila Samman Bachat Patra Yojna: महिला सम्मान बचत पत्र योजना में मिलेंगे 2,32,044 रुपए

Mahila Samman Bachat Patra Yojna (महिला सम्मान बचत पत्र योजना)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mahila Samman Bachat Patra Yojna : पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम, जो महिलाओं और बेटियों को 100% सुरक्षित निवेश का अवसर देती है, 31 मार्च 2025 को बंद होने वाली है। मात्र 2 साल की यह महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna), आपको ब्याज सहित 2,32,044 रुपए बनाने का मौका दे रही है, वशर्ते आपने इस Mahila Samman Bachat Patra Yojna में 200000 रुपए जमा किए हों।

ग्रामीण क्षेत्र में आज भी पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (Post Office Saving Scheme) पर लोगों का पूरा भरोसा है। लोगों को अच्छी तरह से ज्ञात है कि यदि हम अपना पैसा पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (Post Office Saving Scheme) में इन्वेस्ट करते हैं, तो हमारा पैसा 100% सुरक्षित रहेगा।

आज से लगभग 2 वर्ष पहले भारत सरकार ने महिलाओं और बेटियों को ध्यान में रखते हुए एक छोटी बजत योजना लॉन्च की थी। इस योजना की कई विशेषताओं में, 7.5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज को भी एक विशेषता के रूप में शामिल किया गया।

अगर कोई महिला या बेटी महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) में 200000 रुपए का निवेश करती है, तो मात्र 2 साल में उसे पूरे 2,32,044 रुपए का फायदा होगा। छोटी पूंजी वाली महिलाओं के लिए ब्याज के रूप में प्राप्त यह 32,044 की राशि काफी मायने रखती है।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) में महिलाओं को कई सहूलियत भी दी गई हैं, जैसे – न्यूनतम 1000 रुपए से खाता खोलना, मात्र 2 साल का लॉक इन पीरियड, 7.5% का चक्रवृद्धि ब्याज और आंशिक निकासी की सुविधा।

Mahila Samman Bachat Patra Yojna
Mahila Samman Bachat Patra Yojna

Mahila Samman Bachat Patra Yojna में आकर्षक ब्याज की प्राप्ति

महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) में महिलाओं को 7.5% वार्षिक ब्याज मिलता है। इस ब्याज की प्रमुख विशेषता है, इसका चक्रवृद्धि होना। चक्रवृद्धि ब्याज मिलने से आपको पूरे 2000 रुपए से ज्यादा का फायदा होता है। अगर आपको इस स्कीम में साधारण ब्याज मिलता, तो आपको ब्याज केवल 30,000 रुपए ही मिलता, जबकि चक्रवृद्धि ब्याज मिलने से आपको अंत में पूरे 32,000 रुपए ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे। इसके अलावा इस योजना में मिलने वाला ब्याज फिक्स है। अर्थात अगर आपने एक बार खाता खुलवा लिया, तो आपको 7.5% का निश्चित ब्याज प्राप्त होगा।

कौन खुलवा सकता है Mahila Samman Bachat Patra Yojna खाता

अगर किसी महिला को महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) पसंद आती है, तो वह अपना स्वयं का या अपनी बेटी का अभिभावक के रूप में खाता खोल सकती है। महिला का भारतीय होना जरूरी है। पुरुष भी अभिभावक के रूप में अपनी बेटी का इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं। महिलाओं की अधिकतम आयु की इस योजना में कोई बाध्यता नहीं है।

कितने रुपए से खुलवा सकते हैं महिला सम्मान बचत पत्र योजना खाता

किसी भी महिला को महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) के अंतर्गत अपना अथवा अपनी बेटी का खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश करना होगा। अधिकतम निवेश की बात करें, तो आप इसमें अधिकतम 200000 रुपए का निवेश कर सकती हैं। अगर आप अपना खाता 200000 रुपए का निवेश कर खुलवाती हैं, तो आपको 2 साल के बाद 2,32,044 रुपए मिलेंगे, जिसमें 200000 रुपए आपका अपना मूलधन और 32,044 रुपए पोस्ट ऑफिस आपको ब्याज के रूप में अदा करेगा।

Mahila Samman Bachat Patra Yojna में है आंशिक निकासी की सुविधा

अगर आपको खाता खुलवाने के बाद पैसों की आवश्यकता पड़ जाए तो आप इस खाते में से अधिकतम 40% पैसा निकाल सकते हैं। आपको बता दें, ऐसा करना 1 साल के बाद ही संभव है। 1 साल के पहले आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।

अगर आप इस खाते को पूरी तरह से बंद करवाना चाहते हैं, तो ऐसा केवल कुछ ही स्थितियों में हो सकता है :

  • अगर खाता धारक की मृत्यु हो जाए।
  • यदि खाताधारक को लाइलाज बीमारी हो जाए।

अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो भी आप अपना खाता 6 माह के बाद बंद करवा सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको ब्याज 7.5% के स्थान पर 5.5 प्रतिशत वार्षिक ही प्राप्त होगा।

कहां खुलवा सकते हैं Mahila Samman Bachat Patra Yojna का खाता

इस योजना की शुरुआत पोस्ट ऑफिस से हुई थी। वर्तमान समय में आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो किसी भी सरकारी बैंक और कुछ प्राइवेट बैंक में जाकर महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) का लाभ ले सकते हैं। इस खाते को खुलवाना बहुत ही आसान है। आपको मात्र एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म को भरकर, इस फार्म के साथ आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी। पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता भी होगी।

टैक्स लाभ मिलता है या नहीं

महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) में कमी की बात करें तो इस योजना में कोई टैक्स लाभ नहीं मिलता है। इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए भी यह योजना उतनी अच्छी नहीं है। 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए सीनियर सिटिजन स्कीम ज्यादा अच्छी है। उसमें 8.2% का ब्याज मिलता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. यह योजना कब शुरू हुई ?

उत्तर – इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 को हुई थी।

2. क्या इसमें हर महीने पैसा जमा करना होता है ?

उत्तर – नहीं, इस योजना में हर महीने पैसा नहीं जमा करना होता है। इस योजना में केवल एक ही बार पैसा जमा करना होता है।

3. यह योजना कितने साल की है ?

उत्तर – यह योजना मात्र 2 साल की है।

निष्कर्ष (Conclusion)

महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Bachat Patra Yojna) महिलाओं के लिए बहुत ही खास है। महिलाओं को इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए। इतना आकर्षक ब्याज हर योजना में मिलना संभव नहीं है। 31 मार्च 2025 इस योजना की अंतिम तिथि है। ऐसे में आपको यह खाता 31 मार्च 2025 से पहले पहले खुलवाना होगा।

पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएँ 

Leave a Comment