Cotton Buds Making Business: कॉटन बड्स का बिज़नेस कर देगा आपको मालामाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Cotton Buds Making Business : जीविकोपार्जन के लिए किसी भी इंसान के जीवन में दो विकल्प होते हैं। पहला – वह किसी की नौकरी करके अपनी जिंदगी गुलामी में बिता दे। दूसरा – वह किसी बिज़नेस को स्थापित करके स्वतंत्रतापूर्वक जीवन जिए। इतिहास गवाह है, अगर किसी ने अपना साम्राज्य बनाया है, तो वह बिज़नेस से ही बनाया है। नौकरी से यह संभव नहीं है।

अगर आप भी बिज़नेस में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए न्यू और यूनिक बिज़नेस आईडिया (New & Small Business Idea) लेकर आए हैं। यह बिज़नेस, एक लो इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस (Low Investment Business Idea) है, जिसे आप घर पर ही शुरू कर सकते हैं।

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Making Business)

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। इसे कोई महिला भी कर सकती है और स्टूडेंट भी। यह कम लागत और ज्यादा प्रॉफिट वाला बिज़नेस है। आज हम आपको कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Making Business) के बारे में विस्तार से बताएँगे।

Cotton Buds Making Business
Cotton Buds Making Business

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Making Business) के लिए कच्चा माल

कच्चा माल किसी भी बिज़नेस का आधार होता है। कच्चे माल की गुणवत्ता जितनी अच्छी होगी, हमारा प्रोडक्ट उतना ही शानदार बनेगा। कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Manufacturing Business) में कच्चे माल के रूप में अधिक वस्तुओं की आवश्यकता नहीं होती है। कुछ एक चीजें हैं जिनकी आप अपने स्तर से व्यवस्था करके कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Making Business) शुरू कर सकते हैं।

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Manufacturing Business) में जिन वस्तुओं का कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, उनका जिक्र हम नीचे कर रहे हैं –

स्पाइंडल – यह एक पतली तीली होती है, जो प्लास्टिक, लकड़ी या कागज किसी की भी बनी हो सकती है। यह तीली 5 से 7 सेमी के लगभग लम्बी होती है। इसी पर रुई को चिपकाकर कॉटन बड बनाया जाता है।

रुई – कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Making Business) में इस्तेमाल होने वाला यह दूसरा कच्चा माल है। इसे ही स्पाइंडल के दोनों सिरों पर चिपकाकर कॉटन बड तैयार किया जाता है।

एडेह्सिव – हमें कोई न कोई ऐसा पदार्थ भी चाहिए होगा, जो रुई को स्पाइंडल के दोनों सिरों पर चिपका सके। रुई को स्पाइंडल के दोनों सिरों पर चिपकाने वाला यह हमारा तीसरा कच्चा माल है।

सेलुलोस पॉलिमर – जब कॉटन बड तैयार हो जाती है, तब उसकी सेफ्टी की भी बात आती है। अगर हमारा तैयार माल ख़राब हो जाए तो हमें बिज़नेस में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए तैयार कॉटन बड पर सेलुलोस पॉलिमर का लेप किया जाता है, जो इसे फफूंद से सुरक्षित रखता है।

पैकेजिंग मैटेरियल – जब कॉटन बड तैयार हो जाती है, तब बात आती है, उसकी पैकेजिंग की। हमें पैकेजिंग के लिए भी कुछ न कुछ कच्चा माल चाहिए होगा। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप तैयार कॉटन बड की पैकेजिंग किस प्रकार करना चाहते हैं।

स्पाइंडल के प्रकार

स्पाइंडल के आधार पर कॉटन बड 3 प्रकार के होते हैं –

1. लकड़ी के कॉटन बड – इसमें स्पाइंडल लकड़ी का बना होता है। स्पाइंडल बनाने के लिए बांस की लकड़ी का प्रयोग भी किया जाता है।

2. प्लास्टिक के कॉटन बड – इसमें स्पाइंडल को प्लास्टिक से निर्मित किया जाता है।

3. रोल्ड पेपर के कॉटन बड – इसमें स्पाइंडल का निर्माण कागज की सहायता से किया जाता है।

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Making Business) में मुनाफा

किसी भी बिज़नेस के लिए मुनाफा काफी अहम् होता है। अगर हमें मनमाफिक मुनाफा ही नहीं होगा, तो फिर बिज़नेस करने का कोई फायदा नहीं रह जाता है।

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Manufacturing Business) में कितना मुनाफा होगा, यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस बिज़नेस को किस स्तर पर करना चाहते हैं।

यह बिज़नेस घर से ही शुरू हो सकता है। इसके लिए ज्यादा लागत की जरूरत भी नहीं होती है। मुनाफा भी लागत के हिसाब से ठीक-ठाक हो जाता है। अगर आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर करते हैं, तो आप 10 से 20 हजार रुपए प्रति महीना आराम से कमा सकते हैं।

अगर आप अपने इस बिज़नेस में थोड़ी बहुत मशीनों का प्रयोग करते हैं, तो आपका मुनाफा भी थोड़ा बढ़ जाएगा। इस स्तर पर आप लगभग 20 से 40 हजार रुपए प्रति महीना कमा सकते हैं।

यह इस बिज़नेस का तीसरा और सबसे बड़ा स्तर है। इसमें हमें कई मशीनों की जरूरत होती है। मशीनों के साथ-साथ मानव श्रम की भी आवश्यकता होती है। इसमें आप 50 से 55% तक मुनाफा कमा सकते हैं।

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Making Business) में लागत

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले लागत पर अवश्य विचार कर लेना चाहिए। यह बिज़नेस कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है और अधिक पैसा लगाकर बड़े पैमाने पर भी। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस बिज़नेस में कितना पैसा इन्वेस्ट करते हैं।

अगर आप घर पर ही बिज़नेस करते हैं, बिना कोई मशीन लगाए, तो आपकी लागत लगभग 40 से 50 हजार रुपए आएगी।

अगर आप 1 – 2 मशीनों के साथ शुरुआत करना चाहते हैं, तो मशीनों की कास्ट बढ़ जाएगी और आपकी लागत 1 से 2 लाख रुपए पहुँच जाएगी।

अगर आप यह बिज़नेस सबसे बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, तो आपको कई मशीनों की आवश्यकता होगी। साथ ही आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत होगी। इस हिसाब से आपकी लागत लगभग 10 से 15 लाख हो जाएगी।

तैयार कॉटन बड को कहाँ बेंचे

बदलते समय के हिसाब से अब कॉटन बड की माँग भी लगातार बढ़ती जा रही है। एक समय था जब कॉटन बड को घर पर ही बना लिया जाता था। अब लोग इसको घर पर न बनाकर खरीदना ज्यादा पसन्द कर रहे हैं। कई इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

मेडिकल इंडस्ट्री – इस इंडस्ट्री में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। चाहें अस्पताल हो, क्लिनिक हो या कोई लैब हो, हर जगह इसका इस्तेमाल हो रहा है। आँख, कान, नाक, व गले के चिकित्सक द्वारा इसका प्रयोग खूब हो रहा है। ऐसे में आप इनसे सम्पर्क कर यह कॉटन बड यहाँ बेंच सकते हैं।

मेकअप इंडस्ट्री – मेकअप इंडस्ट्री में कॉटन बड का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। मेकअप करते समय महिलाओं को इसकी आवश्यकता होती है। साथ ही मेकअप को उतारते समय भी इसकी जरूरत होती है। ऐसे में सैलून, ब्यूटी पार्लर आदि जगहों पर आप कॉटन बड बेंच सकते हैं।

पेंटिंग इंडस्ट्री – इस इंडस्ट्री में भी कॉटन बड का प्रयोग खूब हो रहा है। प्ले स्कूल, स्कूल और कॉलेज में छात्रों के द्वारा इसका प्रयोग किया जाता है।

ऑनलाइन तरीके – ऑनलाइन तरीकों में आप ई-कॉमर्स कम्पनियों का सहारा ले सकते हैं, अपनी कॉटन बड को बेंचने के लिए। यह कंपनियां कॉटन बड को बेंचने के लिए अच्छा प्लेटफ़ॉर्म साबित होंगी। आज ई-कॉमर्स कंपनियों पर जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीज उपलब्ध है। ऐसे में आपको भी निराशा नहीं होगी और आप अपना प्रोडक्ट जरूरतमंद ग्राहकों तक पहुँचा सकते हैं।

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Making Business) के लिए जरूरी योग्यता

इसके लिए किसी ख़ास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। कम पढ़े लिखे लोग भी यह बिज़नेस आसानी से कर सकते हैं। इस बिज़नेस को स्त्री या पुरुष कोई भी कर सकता है।

किसी भी बिज़नेस में सफलता के लिए अनुभव का होना अति आवश्यक है। ऐसे में अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले कहीं से थोड़ा अनुभव प्राप्त कर लेंगे, तो यह आपके बिज़नेस की सफलता में मददगार सिद्ध होगा।

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Making Business) के लिए जरूरी लाइसेंस

अगर हम कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस (Cotton Buds Manufacturing Business) करना चाहते हैं, तो इसके लिए हमें कुछ लाइसेंस भी बनवाने होंगे, जो नीचे दिए गए हैं –

1. फ़र्म का रजिस्ट्रेशन – सबसे पहले आपको अपनी फ़र्म का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

2. GST नंबर – अगर आपका टर्न ओवर GST के दायरे में आता है, तो आपको GST नम्बर भी लेना होगा।

3. ट्रेड लाइसेंस – इसे व्यापार अधिकार पत्र भी कहते हैं। इसे आप नगर निगम या नगर पालिका से ले सकते हैं।

4. पेटेंट कराने के लिए ट्रेडमार्क 

5. IEC नम्बर – IEC का मतलब होता है, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कोड। विदेश में अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करने के लिए यह नंबर होना चाहिए।

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस के लिए जरूरी मशीन (Cotton Buds Making Machine)

कॉटन बड मेकिंग बिज़नेस के लिए हमें कुछ मशीनों (Cotton Buds Manufacturing Machine) की आवश्यकता होगी। इन मशीनों का जिक्र नीचे किया गया है –

1. ऑटोमेटिक कॉटन बड मेकिंग मशीन (Cotton Buds Making Machine)

2. स्पाइंडल मेकिंग मशीन 

3. कॉटन मोल्डिंग मशीन 

4. कॉटन प्लगिंग मशीन 

5. पैकेजिंग मशीन 

Read Also :

 

Leave a Comment