Mahakumbh Mela 2025: महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए: 20+ नए और बेस्ट तरीके

महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए (Mahakumbh Me Paise Kaise Kamaye)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए (Mahakumbh Me Paise Kaise Kamaye) : प्रयागराज में इस समय 12 वर्ष के बाद महाकुम्भ मेला 2025 का आयोजन हो रहा है। माँ गंगा का आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालु देश के कोने कोने से महाकुम्भ मेले में पहुँच रहे हैं। महाकुम्भ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी। महाकुम्भ मेला 26 फ़रवरी तक चलेगा। एक अनुमान के मुताबिक महाकुम्भ मेले में लगभग 50 करोड़ लोगों के पहुँचने की उम्मीद है।

mahakumbh-me-paise-kaise-kamaye
महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

महाकुम्भ मेला कई बेरोजगारों के लिए अस्थायी रोजगार का जरिया भी बन चुका है। बहुत से युवा बेरोजगार यहाँ आकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि महाकुम्भ मेले में पैसे कैसे कमाए (Mahakumbh Me Paise Kaise Kamaye) तो आज हम आपको 20 से अधिक ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनके द्वारा आप एक महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं।

ख़ास बात यह है कि यहाँ पर जो भी तरीके बताए गए हैं उनके लिए अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं है। आप 5 से 10 हजार में कोई भी काम शुरू कर सकते हैं और महाकुम्भ मेले में पैसा कमा सकते हैं।

1. तिलक लगाकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

अगर आप सोच रहे हैं कि महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए तो यह बिजनेस आपको करोड़पति तो नहीं लखपति तो जरूर बना सकता है। बहुत से लोग यह बिजनेस कर रहे हैं और रोज की हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं। इस बिजनेस में लागत बहुत कम है। इसमें मुनाफा काफी ज्यादा है।

अगर आप रोज 1000 लोगों के तिलक लगाने में सफल हो जाते हैं और प्रति व्यक्ति आपको 10 रुपए भी देता है तो ऐसी स्थिति में शाम तक आपकी जेब में 10000 रुपए होंगे। अगर लागत का 1000 रुपए निकाल दिया जाए तब भी आप रोज के 8000 से 9000 रुपए कमा लेंगे। महाकुम्भ मेला अभी 40 दिन चलने वाला है। ऐसी स्थिति में आप 4 लाख न सही 2 लाख तो कमा ही लेंगे।

2. चाय बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

महाकुम्भ मेला में आप चाय बेंचकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक कंटेनर की आवश्यकता होगी, जिसे आप अपनी पीठ पर लाद सकें। अगर कंटेनर न हो तो आप केतली से भी काम चला सकते हैं। आपको चाय बनाने की भी आवश्यकता नहीं होगी। आप किसी चाय वाले से चाय लेकर घूम घूम कर चाय बेंच सकते हैं। घूम घूम कर चाय बेंचने से आपकी चाय की खपत अधिक होगी।

ठण्ड के मौसम में ऐसा कौन होगा जो चाय पीना नहीं चाहेगा। जब लोग माँ गंगा के ठण्डे जल में स्नान करके वाहर आएँगे तो वह आपकी चाय जरूर पिएंगे। अगर आप प्रतिदिन 1000 लोगों को चाय पिलाते हैं तो प्रतिदिन 10000 रुपए की कमाई आसानी से हो जाएगी। लागत को निकाल दिया जाए तो प्रति दिन आपको 5000 रुपए का मुनाफा होगा। पूरे मेला सीजन में आप चाय बेंचकर आसानी से 2 लाख रुपए कमा लेंगे।

3. चना बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

महाकुम्भ मेले में बहुत से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग भी होते हैं। वह होटल बगैरह में खाने से परहेज करते हैं। ऐसे में वह लोग आपसे चने खरीदकर खाना पसन्द करेंगे।  चना एक पौष्टिक आहार है और इसको खाना भी आसान है। वह चने को बैठकर या टहलते हुए आराम से खा सकते हैं। अगर आप 500 लोगों को चना बेंच देते हैं और प्रति प्लेट कीमत मात्र 10 रुपए रखते हैं तो आपकी प्रति दिन की कमाई 5000 रुपए आसानी से हो जाएगी।

4. दातून बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

महाकुम्भ मेला में इन दिनों दातून की माँग काफी ज्यादा है। अगर आप लोगों को दातून उपलब्ध करवा पाएं तो निश्चित ही आप प्रतिदिन आसानी से कमाई कर पाएंगे। बहुत से लोग ऐसे स्थान पर टूथपेस्ट का प्रयोग करना पसन्द नहीं करते हैं। ऐसे स्थान पर वह दातून को ही प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में आपके द्वारा बेंची गई दातून की माँग काफी ज्यादा होगी। दातून की व्यवस्था आप स्वयं कर सकते हैं या थोक में भी खरीद सकते हैं। यह बिजनेस भी काफी मुनाफे वाला है

5. रील बनाकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

इस समय तो रील बनाने वालों की बल्ले बल्ले है। इस समय मेला में रील मेकर आपको जगह जगह मिल जाएँगे। रील मेकर को पता है कि मेला में उनको ट्रेंडिंग और एक्सक्लूसिव कंटेंट मिल जाएगा। साध्वी और माला बेंचने वाली लड़की इसका जीता जागता उदहारण है। इन दोनों लोगों पर रील बनाकर लोगों ने कितनी कमाई कर ली है और लोग अभी भी कमाई करने में लगे हुए हैं।

आप किसी अनोखे संत का शोर्ट विडियो बनाकर इन्टरनेट पर डाल सकते हैं। इस समय महाकुम्भ मेला से संबंधित लगभग हर विडियो वायरल हो रहा है और रील मेकर को पैसों में नहीं डॉलर में कमाई करवा रहा है।

6. इवेंट ब्लॉगिंग करके महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

यह थोड़ा टेक्निकल और जटिल कार्य है। यह कार्य उनके लिए काफी आसान होगा जो ब्लॉगिंग पर काफी समय से कार्य कर रहे हैं। जो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में पहले से ही है वह इवेंट ब्लॉगिंग का महत्त्व खूब समझते होंगे। इवेंट ब्लॉगिंग एक ऐसा कार्य है जो कुछ ही दिनों में आपको छप्पर फाड़ के कमाई करवा सकता है। आज हर कोई महाकुम्भ मेला से संबंधित जानकारियाँ जैसे महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए सर्च कर रहा है। ऐसे में आपका ब्लॉग टॉप पर दिखेगा और कमाई भी होगी।

7. YouTube व्लोग बनाकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

जिन लोगों का YouTube चैनल पहले से बना है और उस पर अपने व्लोग बनाते हैं। अगर आपके व्लोग कोई नहीं देखता है तो एक बार महाकुम्भ में जरूर आइये हो सकता है कि माँ गंगा की आपके ऊपर कृपा हो जाए और आपके व्लोग वायरल हो जाएँ और आपकी किस्मत पलट जाए। आप रोजाना महाकुम्भ मेला के व्लोग बनाएँगे तो लोग इस समय आपके व्लोग जरूर देखेंगे। इस समय हर इंसान के मन में महाकुम्भ मेला को लेकर उत्सुकता है।

8. फूल बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

महाकुम्भ मेला में इस समय फूलों की भी काफी माँग है। हर कोई माँ गंगा के चरणों में पुष्प अर्पित कर माँ गंगा की कृपा पाना चाहता है। ऐसे में आप फूल बेंचकर भी लखपति बन सकते हैं। फूल आपको प्रयागराज में ही आसानी से थोक के भाव में उपलब्ध हो जाएँगे जिन्हें आप छोटे छोटे दोने में रखकर लोगों से खरीदने का आग्रह कर सकते हैं। यकीन मानिये आप अपनी कमाई का अंदाजा नहीं लगा पाएँगे।

9. सब्जी पूड़ी बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

महाकुम्भ मेला कई किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। मेले में जो भी आएगा उसको भोजन भी चाहिए होगा। अगर आप साइकिल पर सब्जी और पूड़ी बेंचते हैं तो आपकी काफी बिक्री होगी। क्योंकि बहुत से लोग महँगा भोजन नहीं कर सकते हैं। अगर आप उन्हें सस्ते भोजन का विकल्प देंगे तो लोग आपसे सब्जी पूड़ी खरीदकर खाना जरूर पसन्द करेंगे। आपको स्वाद और स्वछता का ध्यान अवश्य रखना होगा।

10. कैन बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

जो भी लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं वह अपने साथ थोड़ा बहुत गंगाजल जरूर ले जाते हैं। हिन्दू धर्म में गंगाजल का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि यदि अंतिम समय में किसी के मुख में तुलसी दल और गंगा जल दिया जाए तो उसके प्राण आसानी से निकल जाते हैं और उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है। बहुत से लोग गंगाजल इसलिए नहीं ले जा पाते हैं क्योंकि उनके पास गंगाजल को ले जाने का पात्र नहीं होता है। आप गंगाजल को ले जाने के लिए छोटी बड़ी कैन बेंच सकते हैं।

11. चटाई बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

यह काम भी काफी मुनाफे वाला है। इसमें भी बिक्री की काफी संभावना रहती है। गंगा स्नान के बाद अपनी थकान मिटाने के लिए लोग आपसे चटाई जरूर खरीदेंगे। यह बिजनेस भी लो इन्वेस्टमेंट वाला है। कमाई भी भरपूर है इस काम में।

12. टैटू बनाकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

अगर आपको टैटू बनाने का अनुभव है तो आप महाकुम्भ मेले में टैटू बनाकर कुछ समय के लिए अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। बहुत से लोग हिन्दू देवी देवताओं के टैटू बनवाना पसन्द करते हैं।

13. माला बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

महाकुम्भ मेला में आप रुद्राक्ष और मोती की माला बेंचकर इसे अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं। ऐसे स्थानों पर माला की विक्री काफी ज्यादा होती है। इंदौर से आई हुई मोनालिसा माला बेंचकर ही काफी वायरल हो गई हैं।

14. धार्मिक पुस्तकें बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

धार्मिक स्थानों पर धार्मिक पुस्तकों की काफी विक्री होती है। हिन्दू धर्म में रामायण और गीता जैसी धार्मिक पुस्तकें हर घर में मिल जाएंगी। अध्यात्म से जुड़े लोगों को धार्मिक पुस्तकें एकत्रित करने का काफी शौक होता है। धार्मिक पुस्तकें बेंचकर आप ज्यादा कमाई तो नहीं कर पाएँगे थोड़ी बहुत कमाई आपकी जरूर हो जाएगी।

15. पूजा सामग्री बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

धार्मिक स्थान पर पूजा सामग्री बेचना भी कम फायदेमंद नहीं है। पूजा सामग्री के रूप में आप मिट्टी के दिए धूपबत्ती अगरबत्ती जैसी सामग्री की एक छोटी सी दुकान लगा सकते हैं।

16. गंगा जी की आरती दिखाकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

गंगा जी की आरती में शामिल होना बहुत सौभाग्य की बात होती है। एक थाली में गंगा जी की आरती के दर्शन कराकर आप पुण्य भी कम सकते हैं और थोड़ी बहुत कमाई भी कर सकते हैं। इसमें व्यक्ति श्रद्धानुसार कुछ न कुछ पैसे जरूर चढ़ाएगा।

17. स्थानीय शिल्प बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

पर्यटक जिस स्थान का भ्रमण करते हैं उस स्थान विशेष का कोई न कोई स्मृति चिन्ह जरूर खरीदते हैं। अगर आपको स्थानीय शिल्प की अच्छी जानकारी है तो आप ऐसी वस्तुओं को भी महाकुम्भ मेले में बेंच सकते हैं।

18. फोटो खींचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

यूँ तो आजकल हर किसी के पास मोबाइल मौजूद होता है लेकिन जरूरी नहीं हर किसी के पास अच्छे कैमरे वाला फोन हो। अगर आप DSLR जैसे उच्च कोटि के कैमरे से फोटो खीचने के बाद तुरंत प्रिंट करके दे देते हैं तो लोग गंगा जी के किनारे यादगार के रूप में फोटो जरूर खिचाएँगे।

19. चुरमुरे बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

बच्चों का यह पसंदीदा स्नैक्स है। बड़े भी इसे बड़े चाव से खाते हैं। यह भी आपके लिए कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस है।

20. भेल पूरी बेंचकर महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

महाकुम्भ मेले में आप भेल पूरी का ठेला लगा सकते हैं। इससे भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

21. अपनी कला का प्रदर्शन करके महाकुम्भ में पैसे कैसे कमाए

अगर आप किसी कला में पारंगत हैं तो अपनी उस कला के माध्यम से भी आप महाकुम्भ मेले में पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment