मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
पहेली – वह कौन है जिसकी आँखों में अगर उँगली डालो तो वह अपना मुँह खोलती है और सबको काटने के लिए दौड़ती है ?
उत्तर – कैंची
पहेली – ऐसा कौन है जिसके पास पानी तो है लेकिन बहार नहीं है। पूँछ तो है लेकिन बन्दर नहीं है। दाढ़ी तो है लेकिन मूँछ नहीं है। आँखें तो हैं लेकिन मुँह नहीं है।
उत्तर – नारियल
पहेली – ऐसा क्या है जो सर्दियाँ आने पर पिघलने लगता है लेकिन जब गर्मियाँ आती हैं तो जमने लगता है ?
उत्तर – नाक
मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे अगर जमीन पर फेंको तो वह नहीं टूटती है लेकिन अगर उसी चीज को पानी में फेंक दो तो वह टूट जाती है ?
उत्तर – परछाई। क्योंकि परछाई जब तक जमीन पर रहेगी तब तक उस पर कुछ भी फेंको वह नहीं टूटती लेकिन अगर वही परछाई पानी में हो तो उस पर कुछ भी फेंकोगे तो वह टूट जाएगी।
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो उसी में मर जाती है जिससे पैदा होतीहै ?
उत्तर – नमक। नमक समुद्र के पानी से बनता है और पानी में ही मर जाता है अर्थात घुल जाता है।
पहेली – वह कौन है जिसके पास सिर नहीं है फिर भी वह टोपी पहनता है ?
उत्तर – बोतल
मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो गेंद तो नहीं है फिर भी गोल है। शीशा तो नहीं है फिर भी काँच का बना है। सूर्य नहीं है लेकिन रोशनी भरपूर देता है। बताओ वह क्या है ?
उत्तर – बल्ब
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो रेफ्रिजरेटर में रख देने के बाद भी ठण्डी ही नहीं होती है बल्कि गरम ही रहती है ?
उत्तर – गरम मसाला
पहेली – ऐसा क्या है जो लड़कियां चाहकर भी अपने माँ-बाप को नहीं दे सकती हैं लेकिन लड़के अपने माँ-बाप को बहुत आसानी से दे सकते हैं ?
उत्तर – बहू
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़कियों का मन खाने का तो नहीं होता है लेकिन फिर भी उन्हें मजबूरी में खाना पड़ता है ?
उत्तर – धोखा
मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
पहेली – शरीर का ऐसा कौन सा हिस्सा है जो जैसे ही रात होती है वह बड़ा हो जाता है ?
उत्तर – आँख की पुतली
पहेली – दुनिया में ऐसी कौन सी चीज है जो सबके पास होती है। चाहे वह अमीर हो या गरीब। जीवित हो या निर्जीव।
उत्तर – नाम
पहेली – ऐसा क्या है जिसे हम देख तो सकते हैं लेकिन चाहकर भी छू नहीं सकते हैं ?
उत्तर – परछाई
पहेली – वह क्या है जो केवल दीवार और हाथ पर ही चलती है पर आगे कभी नहीं बढ़ती है ?
उत्तर – घड़ी
पहेली – ऐसा कौन है जो गूँगा, बहरा और अंधा है लेकिन हमेशा सच बोलता है ?
उत्तर – आईना (शीशा)
मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
पहेली – वह क्या है जो रात में तो खूब रोती है लेकिन दिन में बड़े चैन से सोती है ?
उत्तर – मोमबत्ती
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जिसे अगर हम निगले तो जिन्दा रह जाएँगे लेकिन अगर वह हमें निगले तो हम मर जाएंगे ?
उत्तर – पानी
पहेली – एक आदमी ने अपने नौकर से पूँछा कितने बज रहे हैं। नौकर ने कहा सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले हैं उतने ही मिनट बाकी हैं। तो बताओ घड़ी में क्या टाइम हुआ है ?
उत्तर – 9 बजकर 50 मिनट
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो पढ़ने के काम भी आती है और लिखने के काम भी आती है लेकिन न वह कलम है और न वह कागज़ है। बताओ वह क्या है ?
उत्तर – चश्मा

पहेली – लगातार ही खाता जाता,
ठूँस ठूँस कर माल पचाता।
सौ किलो से पेट भर जाता,
तब वह अपना मुँह सिलवाता।।
बताओ क्या ?
उत्तर – बोरा
पहेली – कोर्ट कचहरी या थाना हो,
हर जगह लोग मुझे खाते हैं।
दिखता हूँ न मैं फलता हूँ.
फिर भी मुझसे काम चलाते।।
बताओ क्या ?
उत्तर – रिश्वत
पहेली – दो सुन्दर लड़के,
दोनों एक रंग के।
एक अगर बिछड़ जाए,
तो दूसरा काम न आए।।
बताओ क्या ?
उत्तर – जूता
पहेली – टोपी हरी और काला बाना,
सिर पर बैठे शहर को जाना।
गली गली में शोर मचाना,
अच्छा लगता इसको खाना।।
बताओ क्या ?
उत्तर – इलाइची
पहेली – ऐसी कौन सी चीज है जो सबेरे को तो हरी, दोपहर को तो काली, शाम को तो नीली और रात को तो हरी दिखाई देती है।
उत्तर – इसका उत्तर आप लोगों को Comment Box में देना है ।